टी-20 / भारत का पहला मैच आज ऑकलैंड में, टीम इंडिया न्यूजीलैंड में इकलौता मैच इसी मैदान पर जीती

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक 5 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में ही मेजबान को 7 विकेट से हराया था। दोनों देशों के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे।


भारत-न्यूजीलैंड पिछली बार 9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब मैनचेस्टर में खेले गए वनडे में न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीता था। भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वे कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।


चोटिल धवन की जगह राहुल ओपनिंग करेंगे
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। उनकी जगह लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। राहुल विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं। हालांकि, 16 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसम शामिल हैं। धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू को चुना गया था।