मुंबई / दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस किराना स्टोर पहुंचे, ग्राहक को खुद डिलीवरी दी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस मुंबई के विले पार्ले इलाके में स्थित एक किराना स्टोर पर पहुंचे। यह स्टोर अमेजन का पिकअप पार्टनर है। ग्राहक अमेजन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर इस स्टोर से डिलीवरी ले सकते हैं। अमेजन के फाउंडर और सीईओ बेजोस ने यहां एक ग्राहक को खुद डिलीवरी दी।


बेजोस की पोस्ट को 3 घंटे में 93 हजार लाइक


उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए स्टोर मालिक अमोल को शुक्रिया कहा। बेजोस की पोस्ट पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। सिर्फ तीन घंटे में ही 93 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। 500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए। 


अमेजन ने पोस्ट में बताया देशभर में हजारों किराना स्टोर अमेजन के डिलीवरी प्वाइंट हैं। इनसे ग्राहकों के लिए फायदा है। साथ ही दुकानदारों को भी अतिरिक्त कमाई हो रही है। बेजोस ने बुधवार को दिल्ली में बताया था कि वे अमेजन की शुरुआत के वक्त वे खुद सामान पैक कर उसे पोस्ट ऑफिस लेकर जाते थे। बेजोस की नेटवर्थ करीब 8.30 लाख करोड़ रुपए है।


अमेजन भारत में 7100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी 
अमेजन के फाउंडर और सीईओ बेजोस ने बुधवार को दिल्ली में छोटे-मध्यम कारोबारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम 'अमेजन संभव' में भारत को लेकर दो घोषणाएं की थीं। उन्होंने कहा था कि अमेजन 2025 तक 10 अरब डॉलर (71 हजार करोड़ रुपए) मूल्य के मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही भारत में एक करोड़ छोटे और मध्यम कारोबारों को डिजिटाइज करने के लिए एक अरब डॉलर (7,100 करोड़ रुपए) का निवेश किया जाएगा, ताकि ग्राहकों तक उनकी पहुंच और बढ़ सके। बेजोस ने इस घोषणा की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि अमेजन भी किसी समय छोटा बिजनेस था।