राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 2700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश ने राज्य, मंडल और जिला स्तर पर 2700 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां एएनएम, स्टाफ नर्स, कम्युनिटी नर्स, पैरामेडिकल वर्कर, लैब टेक्निशियन, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, जिला एचडब्ल्यू सहायक, लेखाकार और डाटा मैनेजर जैसे पदों के लिए निकाली गई है। 


महत्वपूर्ण तारीखें


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 8 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2020


पद का नाम, रिक्त पद और अधिकतम आयु























































































































पद का नामरिक्त पदवेतनअधिकतम आयु
आईटी कंसल्टेंट0135,00045
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट0125,46845
स्टेट लीगल कंसल्टेंट0145,00045
सीनियर एलटी LT IRL/C&DST0625,46840
स्टेट डाटा मैनेजर-AES/JE0130,00040
स्टेट कंसल्टेंट-AES/JE011,00,00063
स्टेट वेटरीनेरी कंसल्टेंट-0140,00045
फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट-0144,00045
अकाउंटेंट1620,00040
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिवीजन0512,00030
एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट08 12,00030
एएनएम347 12,50040
ऑडियोलोजिस्ट1930,00040
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट1215,00040
कम्युनिटी नर्स4625,00040
इंस्ट्रक्टर फोर यंग हियरिंग इम्पैअर्ड चिल्ड्रन2915,00040
साइकायट्रिक नर्स3240,00040
सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर1312,00040

Popular posts
भारतीय महिला क्रिकेटर जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं, ईसीबी और बीसीसीआई की बातचीत जारी
टी-20 / भारत का पहला मैच आज ऑकलैंड में, टीम इंडिया न्यूजीलैंड में इकलौता मैच इसी मैदान पर जीती
जमाखोरी एवं ओवर रेटिंग करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट की गई तर्ज, 25000 का लगाया गया जुर्माना
सम्मान / सचिन को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, मेसी और हैमिल्टन संयुक्त रूप से स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुने गए
मुंबई / दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस किराना स्टोर पहुंचे, ग्राहक को खुद डिलीवरी दी